ताइवान बॉर्डर पर ‘ड्रैगन’ ने किया सैन्य अभ्यास, दागी बैलिस्टिक मिसाइलें

267
china taiwan border
china taiwan border

अमेरिकी संसद अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान दौरे से चीन काफी गुस्से में है। चीनी आर्मी ने ताइवान बॉर्डर पर जमकर मिसाइलें दागी हैं। मिल्ट्री अभ्यास के दौरान ताइवान के आसपास पानी में कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ताइपे के रक्षा मंत्रालय ने इसे क्षेत्रीय शांति को कमजोर करने वाली बिना तर्क की कार्रवाई करार दिया है।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया की “चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज दोपहर लगभग 13:56 बजे पूर्वोत्तर और दक्षिण-पश्चिमी ताइवान के आसपास के क्षेत्रों में डोंगफेंग श्रृंखला की कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है।”

उन्होंने आगे कहा कि संभवत: अज्ञात विमान ड्रोन ने बुधवार रात को अपने किनमेन द्वीपों के क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी थी और उन्हें भगाने के लिए उसने फ्लेयर दागे थे।
अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी द्वारा इस सप्ताह द्वीप के दौरे के जवाब में चीन द्वारा लगातार सैन्य अभ्यास किए जाने के कारण ताइवान सतर्क हो गया है।