इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा T20 मैच, लखनऊ में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था..

151
bhn
bhn

आज राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिटेट मैच होना है। DCP ट्रैफिक रईश अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया की, इस क्रिकेट को लेकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित है। उनके इस उत्साह में ट्रैफिक किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न कर सके, इसके चलते उधर जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन दोपहर तीन बजे से रात को क्रिकेट समाप्ति तक लागू रहेगा।

बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था..

दरअसल DCP ट्रैफिक रईश अख्तर के बताए मुताबिक, कमता शहीदपथ तिराहे से आने वाले वाहन सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड और कानपुर रोड की ओर, शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड से सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की ओर। गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुलतानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। वहीँ उतरेटिया अंडरपास चौराहे से शहीपथ, अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या रोड। हुसड़िया अंडर पास चौराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड की ओर। लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ चौराहा, सुलतानपुर रोड, कानपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी दूसरे रास्तों का प्रयोग करना होगा।