सर्द हवाओं संग लखनऊ में लौटी ठंड, प्रदेश में दो दिन बारिश के आसार..

114
barish
barish

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार मौसमी बदलाव देखा जा रहा है। कड़ाके की सर्दी से जूझते लखनऊ के लोगों को बारिश के बाद थोड़ी सी राहत मिली थी। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा फिर से सक्रिय हो गई है। 25 जनवरी से रुक – रुक कर हो रही बारिश से न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। पर बर्फीली हवाओं के कारण 27 जनवरी से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है।

प्रदेश में बारिश के आसार :-

लखनऊ समेत अन्य इलाकों में भी शनिवार की सुबह से ही पारे में गिरावट दर्ज की गई। 15 से अधिक शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार 29 जनवरी से ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में पारे में बढ़ोतरी होने से राहत मिलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 29 और 30 को प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है की, गरज चमक के साथ पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।