शुभेंदु अधिकारी पार्टी के साथ बतौर विधायक जुड़े रहेंगे – कुछ दिन पहले मंत्री पद से दिया था इस्तीफा

259

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल जारी है. राज्य की टीएमसी सरकार से शुभेंदु अधिकारी ने बतौर मंत्री पद से दो दिन पहले इस्तीफा दिया है लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी है. वह पार्टी के साथ बतौर विधायक जुड़े रहेंगे.

राज्य में तेज सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) को शुक्रवार को तब बड़ा झटका लगा जब पार्टी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने पर्यटन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. वह पहले ही हुगली रिवर ब्रिज कमीशन (HRBC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके थे.

बीते कुछ दिनों से शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें तेज थीं, लेकिन अब खबर है कि वह टीएमसी के साथ ही जुड़े रहेंगे. मंत्री पद छोड़ने के बाद वह बतौर विधायक ममता की पार्टी के साथ बने रहेंगे.

शुभेंदु ने शुक्रवार को मंत्री पद छोड़ने से पहले गुरुवार को हुगली रिवर ब्रिज कमीशन के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजते हुए शुभेंदु ने लिखा, ‘मैं मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं, मैंने राज्यपाल को इस बारे में जानकारी दे दी है. आपने मुझे राज्य की सेवा करने का मौका दिया, इसके लिए आपका आभार.’

सांसद के तौर पर लो-प्रोफाइल रहे शुभेंदु अधिकारी अपने सांगठनिक कौशल की वजह से टीएमसी में एक वैकल्पिक पावर सेंटर के तौर पर उभरे. दो बार सांसद रहे शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए थे.