श्रीलंका राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने छोड़ा देश, परिवार संग पहुंचे मालदीव

204
sri lanka president
sri lanka president

श्रीलंका में चल रहे आर्तिक और राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने बुधवार को अपना देश छोड़ दिया मालदीव में जा बसे. गोटबाया राजपक्षे ने पहले संकेत दिया था कि वह तब तक इस्तीफा नहीं देंगे जब तक उनके परिवार को देश से सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लिया जाता। जानकारी के मुताबिक उनके भाई पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने भी सोमवार को देश से भागकर दुबई जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। 71 वर्षीय बासिल को देश के सबसे बुरे आर्थिक संकट के लिए व्यापक रूप से जिम्मेदार माना जा रहा है जिसने लोगों पर दुखों का ढेर लगा दिया है।