नवाज शरीफ: सांसद नहीं बल्कि किसी और के निर्देश पर चल रहा पाकिस्तान का संसद

330

वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज पार्टी के सेंट्रल एक्जीक्यूटीव कमिटी से बताया कि उन्हें पता चला है कि देश में संसद सांसदों द्वारा नहीं बल्कि किसी और के जरिए चलाया जा रहा। उन्होंने कहा, ‘लोगों ने मुझे बताया कि संसद कोई और चला रहा है। दूसरे लोग आते हैं और दिन का एजेंटा तय करते हुए विधेयकों की वोटिंग आदि के बारे में निर्देश देते हैं।’ बुधवार को डॉन न्यूज ने पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लाहौर हाई कोर्ट द्वारा नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और भाई शहबाज शरीफ की जमानत याचिका खारिज होने के बाद राष्ट्रीय जवाबदेह ब्यूरो (NAB) द्वारा गिरफ्तारी की भी नवाज शरीफ ने निंदा की। उन्होंने कहा, ‘ हमें गर्व है कि मौजूदा हालात का सामना पार्टी वर्कर हिम्मत के साथ कर रहे हैं।’