तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 55 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल

153
SENSEX OPENING

आज बाजार खुलते ही झूम उठा कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ शुरू हुई। सेंसेक्स  366.55 अंकों की तेजी के साथ 55,565.06 और निफ्टी 108.80 अंकों की बढ़त के साथ 15,740.90 पर है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो 21 जुलाई के कारोबार में 0.92 फीसदी यानी 133.07 अंकों की बढ़त के साथ 14,631.95 पर नैस्डेक बंद हुआ था। यूरोपियन मार्केट्स में 21 जुलाई के कारोबारी दिन में जबरदस्त तेजी दिखी। वहीं लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 1.70 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.85 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.36 फीसदी की बढ़त रही।

आज शुरूआती कारोबार के दौरान, बीएसइ पर फाइनेंस, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एच डी एफ सी बैंक, हिन्दुस्तान युनिलीवर, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, एस बी आई, एक्सिस बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, मारुति, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, रिलायंस, एम&एम , आई टी सी, एल & टी, टेक महिन्द्रा, एचडीएफसी, एनटीपीसी, सनफार्मा, बजाज ऑटो, टी सी एस, भारती एयरटेल के शेयर में बढ़त है. वहीं, पावर ग्रिड, एशियन पेंट, एचसीएल टेल और डाक्टर रेड्डी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.

निफ़्टी पर आज बजाज फाइनेंस, हिंडालको, विप्रो, जे एस डब्लू स्टील, ओएनजीसी के शेयर्स गेनर्स में शामिल है. वहीं, लूजर्स वाले शेयर एसीएन पेंट, पावर ग्रिड, सिप्ला, हकलतेच और ऐचर मोटर है.

तत्त्व चिंतन फार्मा के आईपीओ को बंपर रिस्पॉन्स मिला है।इश्यू 180 गुना भरकर बंद हुआ. इस साल का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ रहा है. वहीं 27 जुलाई से खुलने वाले ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओआईपीओ का प्राइस बैंड 695 से 720 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

पहली तिमाही में बजाज ऑटो के मुनाफे में 115 परसेंट तो हल के प्रॉफिट में करीब 10 परसेंट का उछाल मुमकिन है. वही, अल्ट्राटेक के मुनाफे में 75 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. निफ्टी की इन तीनों के कंपनियों के अलावा बिओकों के नतीजों का आज इंतजार होगा.