झूम उठा बाजार : पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 55 हजार के पार, निफ्टी भी नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर

502

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार शुरू होते ही 55,000 के पार पहुंच गया है। सुबह 9: 29 बजे बीएसई का सूचकांक 55,077.59 अंकों पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला। सुबह 9.35 बजे निफ्टी 72.30 अंक चढ़कर 16,439.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था

वैश्विक स्तर पर बढ़त के साथ निवेशकों की आईटी ,बैंकिंग, ऑटो और बिजली शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के जानकारों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 19 प्रतिशत की तेजी से भी बाजार धारणा को बल मिला है। बैंकिंग, फाइनांस, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी आई है। 

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स ने 54,874.10 और निफ्टी ने 16,375.50 का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स 318 अंक चढ़कर 54,843.98 पर और निफ्टी 82 अंक चढ़कर 16,364.40 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 21 शेयर तेजी के साथ और 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे, जिसमें पावर ग्रिड के शेयर 6 फीसदी की तेजी और टेक महिंद्रा के शेयर 4.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे।