शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15300 के पार

285

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 11.78 अंकों (0.02 फीसदी) की तेजी के साथ 51029.30 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.20 अंक (0.03 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 15305.70 के स्तर पर खुला। इस सप्ताह बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ खुले हैं। आज 1235 शेयरों में तेजी आई, 360 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 12 मार्च के बाद पहली बार 51 हजार के पार निकला था। 

बीएसई एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगी 60 से अधिक छोटी कंपनियां
अपनी कारोबारी जरूरतों के लिए इक्विटी कोष जुटाने को 60 से अधिक लघु एवं मझोले उपक्रम (एसएमई) एक साल में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएंगे। बीएसई के एसएमई और स्टार्टअप प्रमुख अजय ठाकुर ने कहा कि इन कंपनियों को एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध किया जाएगा। एसएमई की सूचीबद्धता से एसएमई की पहचान बढ़ती है और साथ ही उनके ब्रांड का निर्माण भी होता है। इसके अलावा इससे उनकी क्रेडिट रेटिंग में सुधार होता है और उन्हें आसानी से वित्त की सुविधा तथा वृद्धि के अवसर उपलब्ध होते हैं। पिछले साल सिर्फ 16 एसएमई ने आईपीओ के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाए थे।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एसबीआई और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 223.26 अंक (0.44 फीसदी) ऊपर 51240.78 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 13.10 अंक (0.09 फीसदी) नीचे 15288.40 पर था।

शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में 2,41,177.27 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सूची में शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।