Share Market: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, 462 अंक उछलकर 50 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ 15 हजार का स्तर

367
sensex-nifty-opening

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और सेंसेक्स 50 हजार को पार कर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 462.60 अंकों (0.93 फीसदी) की तेजी के साथ 50043.33 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.30 अंक (0.99 फीसदी) ऊपर 15071.50 के स्तर पर खुला। अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले पिछले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स में 473.92 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट आई।

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की चाल
विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल सूचीबद्ध कंपनियों के तिमाही परिणाम, टीकाकरण अभियान की गति और वैश्विक बाजार की प्रवृत्ति से तय होगी। इस सप्ताह भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयन कॉरपोरेशन, हैवेल्स, हिंडाल्को और फेडरल बैंक जैसी कुछ कंपनियों के तिमाही परिणाम आने हैं। इसके अलावा निवेशकों का सोमवार को जारी होने वाले थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर भी ध्यान होगा।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारती एयरटेल के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, एनटीपीसी, एनटीपीसी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एल एंड टी, एम एंड एम, सन फार्मा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।