Share Market: मामूली तेजी के साथ 52300 के पार खुला सेंसेक्स, 15700 के ऊपर हुई निफ्टी की शुरुआत

465

मिश्रित वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 16.04 अंकों (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 52344.55 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.50 अंक (0.02 फीसदी) की बढ़त के साथ 15754.20 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के लाभ में रहा। सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे। 

इस सप्ताह इन कारकों से प्रभावित होगी बाजार की चाल
कोविड-19 संक्रमण के रुख, टीकाकरण की रफ्तार और वैश्विक कारक इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर ऐसा कोई घटनाक्रम नहीं है, जिससे बाजार दिशा ले सकें। साथ ही 11 जून को औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े आने हैं। संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर बाजार राज्यों द्वारा अंकुशों में और ढील की उम्मीद कर रहा है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एनटीपीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, पावर ग्रिड, आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, एल एंड टी, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाइटन, ओएनजीसी, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस,  एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 42.72 अंक (0.08 फीसदी) ऊपर 52371.23 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 9.00 अंक (0.06 फीसदी) नीचे 15742.70 पर था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 85.53 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 52185.58 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.90 अंक (0.24 फीसदी) की बढ़त के साथ 15708.20 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 228.46 अंकों (0.44 फीसदी) की तेजी के साथ 52,328.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 81.40 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 15,751.65 के स्तर पर बंद हुआ था। यह सेंसेक्स-निफ्टी का बंद होने का उच्चतम स्तर है।