उतार चढ़ाव के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 12.78 अंक की उछाल, वही निफ़्टी में रही10.00 अंक गिरावट

219

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.78 अंक उछलकर 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.00 अंक टूटकर 15,163.30 के स्तर पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। आज सुबह 09:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 124.11 अंक बढ़कर 51,655.63 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.80 अंक की उछाल के साथ 15,083.55 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के प्रमुख शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मीडिया, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और आईटी हरे निशान पर बंद हुए।

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 10 पैसे चढ़कर 72.77 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.79 पर खुला और फिर बढ़त के साथ 72.77 के स्तर पर आ गया। रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले गुरुवार को 72.87 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.62 प्रतिशत गिरकर 60.76 डॉलर प्रति बैरल था। उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि 2021-22 का बजट आत्मनिर्भर भारत के लिये है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर वर्ग के लिये काम कर रही है कि और साठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना गलत है। सीतारमण ने कहा कि यह सरकार गरीबों के साथ विनिर्माण को बढ़ावा देने को लेकर उद्यमियों के लिये भी काम कर रही है।