शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी, सेंसेक्स 871 अंक टूटकर बंद, निफ्टी भी 14,550 के नीचे

246

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 871.13 अंकों की गिरावट के साथ 49,180.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 265.35 अंक की गिरावट के साथ 14,549.40 के स्तर पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 302.03 अंकों की गिरावट के साथ 49,749.41 के स्तर पर और निफ्टी 87.30 अंक की गिरावट के साथ 14,727.50 के स्तर पर खुला था। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट ओेएनजीसी में हुई। इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। वहीँ, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, पॉवरग्रिड और सन फार्मा में तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 280.15 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 50,051.44 पर और निफ्टी 78.35 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14,814.75 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार सकल आधार पर 108.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 151.50 अंकों की बढ़त के साथ 49922.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.40 अंक ऊपर 14782.80 के स्तर पर खुला था।

ऑटो के गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, बॉश, एक्साइड, एमआरएफ, आयशर मोटर्स, अमारा राजा बैटरी, टीवीएस मोटर्स, मारुति, बजाज ऑटो के शेयर रहे।