पाकिस्तान के पंजाब में तालिबानी आतंक का साया, पुलिस थाने पर कर दिया अटैक..

65

पाकिस्तान में तालिबान का आतंक लगातार पैर पसार रहा है अब तक अफगानिस्तान से सटे सीमांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा तालिबान शासन था लेकिन अब उसे पंजाब सुबह को भी अपनी जद में ले लिया मियांवाली में तालिबानी आतंकियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हालांकि सुरक्षाबलों ने तत्काल एक्शन लिया जिसके चलते आतंकियों को मौके से भागना पड़ा हाल ही में आतंकी संगठन के एक सदस्य ने पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका कर 100 से अधिक लोगों की जान ले ली थी।

टीटीपी ने अब पंजाब प्रांत में लक्ष्यों को निशाना बनाना शुरू कर दिया

दरअसल मियांवाली के जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद नावेद ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान TTP के लगभग 20 आतंकवादियों ने ऑटोमैटिक हथियारों से पुलिस थाने पर हमला किया उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया फिलहाल डॉन अखबार के मुताबिक ताजा घटना इसलिए मायने रखती है क्योंकि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अब तक पुलिस थानों और जांच चौकियों को निशाना बनाने वाले टीटीपी ने अब पंजाब प्रांत में लक्ष्यों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here