लखनऊ की माया गोविंद ने लिखा था यह गाना, अब रीमिक्स मचाएगा धूम..

102
bhn
bhn

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं हां यह और बात है कि 1994 में रिलीज हुई इस गीत में तब उनके पाटनर सैफ अली खान थे और आज जब इसी गाने का रीमिक्स आया है तो उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी दिख रहे हैं आपको बता दें कि 24 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म सेल्फी में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गीत का रीमिक्स वर्जन डाला गया है

दरअसल मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गीत के रीमिक्स को देख जहां दर्शक एक बार फिर उत्साहित हो उठे हैं वहीं इस गाने के साथ एक ट्रेजडी भी है इस गाने को लिखने वाली लखनऊ की माया गोविंद अब इस दुनिया में नहीं है यह गाना उन्होंने ही लिखा था जिसका अब अक्षय कुमार ने रीमिक्स करवाया है अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद ट्वीट करके या जानकारी दी कि जिस गाने ने सारे जमाने को नचाया वही आपको एक बार फिर नचाने लौट आया है यह गाना बुधवार देर शाम को आउट हो गया जिसे कुछ ही घंटों में लाखों दर्शकों ने देख लिया और काफी पसंद भी किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here