बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 499 अंक उछला, निफ्टी 12000 के ऊपर रही

282

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 499.51 अंक ऊपर 41115.65 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 143.80 अंकों की तेजी के साथ 12052.30 पर हुई। 

आज के प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प के अतिरिक्त सभी शेयरों की शुरुआत तेजी पर हुई। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एसबीआई, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और रिलायंस शामिल हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

पिछले कारोबरी दिन सेंसेक्स 355.01 अंक बढ़कर 40,616.14 और निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में खरीदारी रही। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 367.63 अंक ऊपर 27,847.70 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स भी 497.11 अंक ऊपर 11,777.00 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 74.28 अंक उछलकर 3,443.44 पर बंद हुआ था।