प्रधानमंत्री मोदी आज वैश्विक निवेशकों से करेंगे संवाद, दुनिया के 20 संस्थागत निवेशक लेंगे हिस्सा

    414

    देश में निवेश आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वैश्विक निवेशकों से संवाद करेंगे। वर्चुअल ग्लोबल इंवेस्टर राउंडटेबल (वीजीआइआर), 2020 में दुनिया के अलग-अलग हिस्से से टॉप 20 संस्थागत निवेशक हिस्सा लेंगे। भारत का आर्थिक एवं निवेश परिदृश्य इस चर्चा के केंद्र में रहेगा।

    मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किया, ‘पांच नवंबर को शाम छह बजे वर्चुअल ग्लोबल इंवेस्टर राउंडटेबल से जुड़ना है। इस दौरान भारत में उठाए गए सुधार के कदमों और यहां निवेशकों लिए उपलब्ध अवसरों पर बात होगी।’ वीजीआइआर का आयोजन वित्त मंत्रालय कर रहा है।

    मंत्रालय के मुताबिक वीजीआइआर 2020 में हिस्सा लेने वाले निवेशकों को भारत की आर्थिक स्थिति व निवेश की पूरी जानकारी दी जाएगी। निवेशकों को यह भी बताया जाएगा कि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार क्या योजना तैयार कर रही है।