तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 220 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी में भी उछाल

310
Sensex-Nifty-today

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 151.50 अंकों की तेजी के साथ 49922.79 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.40 अंक उछलकर 14782.80 के स्तर पर खुला। सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 86.95 अंक गिरकर 49771.29 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 7.60 अंक की मामूली गिरावट के साथ 14736.40 के स्तर पर बंद हुआ था। 

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 310.04 अंकों की गिरावट के साथ 49,548.20 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 70.30 अंक नीचे 14,673.70 के स्तर पर खुला था। 

आज के शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में मारुति, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज आटो, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। वहीं शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में एनटीपीसी, कोटक बैंक, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स शामिल हैं।