तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, 438 अंक ऊपर उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी 134.60 अंको की बढ़त

287
Sensex opening

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 438.12 अंकों (0.88 फीसदी) की तेजी के साथ 50,239.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.60 अंक यानी 0.91 फीसदी ऊपर 14,855.90 के स्तर पर खुला। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में 1023 शेयरों में तेजी आई, 240 शेयरों में गिरावट आई और 50 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

अमेरिका में फेड रिजर्व ने कहा कि देश की आर्थिक ग्रोथ करीब 40 सालों में सबसे मजबूत है। इसलिए ब्याज दरों को स्थाई रखा गया है, जिससे दुनियाभर के बाजारों में बढ़त है। अमेरिका का डाउ जोंस 0.58 फीसदी चढ़कर 33,015 अंकों पर बंद हुआ था। नैस्डैक और एस एंड पी 500 इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.05 फीसदी ऊपर 30,227 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स में भी 1.51 फीसदी की बढ़त है। चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी खरीदारी है। दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज 0.59 फीसदी नीचे 7,006 अंकों पर बंद हुआ है। 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचसीएल टेक, डॉक्टर रेड्डी और इंफोसिस के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एल एंड टी, एसबीआई, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, रिलायंस, आदि शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 260.18 अंक (0.52 फीसदी) ऊपर 50,061.80 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 131  अंक (0.89 फीसदी) ऊपर 14852.30 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 58.75 अंक (0.12 फीसदी) की नीचे के साथ 50305.21 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.17 फीसदी नीचे 14885.60 के स्तर पर खुला था। 

बुधवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 562.34 अंक यानी 1.12 फीसदी नीचे 49801.62 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 14721.30 के स्तर पर बंद हुआ था।