Sensex Opening Today: सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूटा, निवेशकों को लगा 2 लाख करोड़ रुपये का चूना

185
SENSEX OPENING

ग्लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख, विदेशी फंड की निरंतर निकासी के चलते वीकली F&O की एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. हैवीवेट एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 600 अंकों से ज्यादा फिसल गया. 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 491 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 59,862 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी 173 अंक गिरकर 17,844 के स्तर पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा में 2.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. दूसरी ओर, टाइटन, टाटा स्टील, एलएंडटी के शेयर में बढ़त नजर आ रही है.

निवेशकों को लगा 2 लाख करोड़ रुपये का झटका
बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. उनकी दौलत 2 लाख करोड़ रुपये घट गई है. बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,68,94,915.49 करोड़ रुपये था, जो आज 1,97,257.87 करोड़ रुपये गिरकर 2,66,97,657.62 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

7 फीसदी से ज्यादा टूटा Nykaa का शेयर
शेयर बाजार में शानदार एंट्री करने के दूसरे नायका (Nykaa) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 7.10 फीसदी टूटकर 2050 के निचले स्तर पर आ गया. निचले स्तर से शेयर हल्की रिकवरी आई है. फिलहाल, शेयर 3.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 2134.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Paytm ने शेयर बिक्री में बनाया इतिहास
पेटीएम (Paytm) के 18,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बुधवार को आईपीको के अंतिम दिन 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. पेटीएम का आईपीओ देश के इतिहास में सबसे बड़ी शेयर बिक्री है.

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयरों की पेशकश पर कुल 9.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. आईपीओ के तहत खुदरा निवेशकों के खंड को काफी जल्दी पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था. वहीं संस्थागत खरीदारों (विदेशी संस्थागत निवेशक सहित) के लिए आरक्षित शेयरों पर बुधवार को जमकर बोलियां मिलीं. संस्थागत खरीदारों के खंड को 2.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.