Sensex Nifty Today: 166 अंक बढ़कर 50 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

316

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166.86 अंकों (0.33 फीसदी) की तेजी के साथ 50804.39 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.00 अंक (0.22 फीसदी) ऊपर 15242.50 के स्तर पर खुला। आज 1513 शेयरों में तेजी आई, 254 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एल एंड टी, टाइटन, बजाज फिनसर्व, डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, मारुति, रिलायंस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, टीसीएस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एटसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 295.32 अंक (0.58 फीसदी) ऊपर 50932.85 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 30.40 अंक (0.20 फीसदी) ऊपर 15238.90 पर खुला था।

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
कंपनियों के तिमाही परिणाम लगभग आ जाने के बाद अब इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल कोविड-19 मामले में अद्यतन रिपोर्ट के साथ वैश्विक रुख से तय होगी। यह बात विश्लेषकों ने कही है। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान कोविड-19 मामलों में घटने की प्रवृत्ति के साथ मानक सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि टीकाकरण अभियान की धीमी गति चिंता का कारण बनी हुई है। इस सप्ताह ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, सन फार्मा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत कुछ बड़ी कंपनियों के वित्तीय परिणाम की घोषणा होने वाली है। इसके अलावा रुपये में उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निवेश प्रवृत्ति और ब्रेंट क्रूड के भाव पर भी निवेशकों की निगाह होगी।

बीएसई ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि
प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने सोमवार को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उसके मंच पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को पहली बार 3,000 अरब डॉलर पहुंच गया। दो दशक से भी कम समय में शेयर बाजार 125 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर का मुकाम हासिल किया। कारोबार समाप्त होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,18,94,202.30 करोड़ रुपये (3,000 अरब डॉलर) रहा। कारोबार के दौरान, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 219 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया था। मार्च 2002 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 125 अरब डॉलर था जो तीन साल से अधिक समय में अगस्त 2005 में 500 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। महामारी की चिंता के बावजूद बाजार पूंजीकरण 16 दिसंबर 2020 को 2500 अरब डॉलर पहुंचा। सोमवार को यह केवल 159 दिन में 3000 अरब डॉलर के स्तर को प्राप्त कर लिया।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 252.64 अंकों (0.50 फीसदी) की तेजी के साथ 50904.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 84.20 अंक (0.55 फीसदी) ऊपर 15281.90 के स्तर पर खुला था। 

मंगलवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था शेयर बाजार 
मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 14.37 अंक यानी 0.03 फीसदी नीचे 50637.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 10.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 15208.45 के स्तर पर बंद हुआ था।