Sensex Nifty Closing: रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, 52400 के पार सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

250

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 174.29 अंकों (0.33 फीसदी) की तेजी के साथ 52474.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.60 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15799.35 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के लाभ में रहा। वैश्विक बाजारों की बात करें, तो गुरुवार को अमेरिका के डाउ जोंस में 19 अंकों की बढ़त रही। नैसडैक 109 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.19 फीसदी की तेजी है, ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी की तेजी है। कोस्पी में भी 0.49 फीसदी की बढ़त है। साथ ही हैंगसैंग में 0.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही रही है। हालांकि निक्केई 225 और शंघाई कंपोजिट में गिरावट है।दिग्गज शेयरों का हालदिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, डॉक्टर रेड्डी औऱ हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डिविस लैब, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एल एंड टी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजरसेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज ऑटो, फार्मा, आईटी और मेटल हरे निशान पर बंद हुए। वहीं फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, एफएमसीजी और मीडिया लाल निशान पर।