दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 485 अंक लुढ़का, वहीं निफ्टी 15,727 के निचे हुआ बंद

1140

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 485.82 अंक (0.92 फीसदी) नीचे 52,568.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.75 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 15,727.90 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 फीसदी के नुकसान में रहा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई लाइफ, टेक महिंद्रा, इचर मोटर्स, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ओएनजीसी और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि उसने हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी (एचओईसीएल) में अपनी 2.46 फीसदी हिस्सेदारी 37 करोड़ रुपये में बेची है। एचडीएफसी के पास एचओईसीएल के 1,48,26,303 इक्विटी शेयर हैं। एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 32,53,517 शेयर बेचे हैं जो एचओईसीएल की चुकता शेयर पूंजी की 2.46 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। शेयर बिक्री से कंपनी को 37.19 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। एचडीएफसी का शेयर बीएसई में 0.65 फीसदी गिरकर 2511.95 रुपये और एचओईसीएल 2.52 फीसदी टूटकर 116.05 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, ऑटो, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 3.33 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 53058.09 के स्तर पर खुला। निफ्टी आठ अंक (0.05 फीसदी) नीचे 15871.70 के स्तर पर खुला था। 

बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 193.58 अंक (0.37 फीसदी) ऊपर 53,054.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 61.40 अंक यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 15,879.65 के स्तर पर बंद हुआ था।