तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 462.11 अंक का उछाल, निफ्टी 139.20 अंक ऊपर 15,095.40 के स्तर पर

792
Sensex opening

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 462.11 अंक की तेजी के साथ 50,903.18 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139.20 अंक ऊपर 15,095.40 के स्तर पर खुला। 

सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में मामूली तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 35.75 अंक की तेजी के साथ 50,441.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी 18.10 अंक की बढ़त के साथ 14,956.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज शुरुआती कारोबार में पावर ग्रिड, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। टॉप के बढ़त वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एम एंड एम, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में निफ़्टी पर यूपीएल, गेल, लार्सन एंड टुब्रो, ओएनजीसी और एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर श्री सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें आईटी, रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी, मीडिया, बैंक, फार्मा, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 282.54 अंक की तेजी के साथ 50,687.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 77.90 अंक ऊपर 15,016.00 के स्तर पर खुला था। कच्चे तेल में उछाल और अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की लगातार मजबूती के बीच सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार को 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.25 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। अमेरिकी सीनेट के द्वारा 1.9 ट्रिलियन के प्रोत्साहन पैकेज के पारित किये जाने के बाद छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर, साढ़े तीन माह के उच्च स्तर तक मजबूत हो गया।