लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 143 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ़्टी भी गिरावट के साथ 15000 के नीचे

173
Sensex opening

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143.14 अंक की गिरावट के साथ 50648.94 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.80 अंक टूटकर 14999.20 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 487.43 अंक नीचे 50792.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.85 अंक की गिरावट के साथ 15030.95 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। 

आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, मारुति, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन, टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एल एंड टी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, आईटीसी, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एम एंड एम, सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने में अब तक भारतीय बाजारों से 7,013 करोड़ रुपये की निकासी की है।