बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 46,253.46 अंक के नई उंचाई पर, निफ्टी 13,558.15 के स्तर पे

493

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 154.45 अंक बढ़कर 46,253.46 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.30 अंकों की वृद्धि के साथ 13,558.15 के स्तर पर बंद हुआ। कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर आ रही सकारात्मक खबर के बीच निवेशकों की भावनाओं को बल मिला। निफ्टी बैंक 141 अंक चढ़कर 30,746 और मिडकैप इंडेक्स 134 अंक उछलकर 20,571 के स्तर पर पहुंच गया।

BPCL, IOC, NTPC, कोल इंडिया और ONGC 2 से 6 फीसद तक उछले। बर्गर किंग्स की शुरुआत तेजी के साथ हुई और यह 60 रुपये के इशू प्राइस की तुलना में 135 के मूल्य पर बंद हुआ.