SBI ने शुरू की अधिक ब्याज के साथ कई सुविधाएं भी, जल्द खुलवा ले ये नया सेविंग अकाउंट

184
DCW issues notice to SBI

अगर आप भी निवेश के लिए मौके की तलाश में हैं, जहां कम जोखिम हो और रिटर्न अच्छा मिले तो अब आपके लिए खुशखबरी है. आप भारतीय स्टेट बैंक (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) के एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट खुलवा सकते हैं. यहां आपको कम जोखिम पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. बता दें कि एसबीआई की सेविंग प्लस अकाउंट में सेविंग अकाउंट की तुलना में 2.7 फीसदी अधिक ब्याज मिल रहा है.

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सेविंग प्लस अकाउंट मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम (मल्टी ऑप्शन डिपाजिट स्कीम– एम औ डी एस) से लिंक है जिसमें सेविंग अकाउंट का सरप्लस पैसा 1000 रुपये के मल्टीपल में टर्म डिपोजिट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. टर्म पीरियड का समय 1 से पांच साल तक रहता है. इसके लिए आपको न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होगा.इसमें ग्राहकों को सेविंग अकाउंट के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है.

बता दें कि एसबीआई  सेविंग प्लस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति वैलिड केवाईसी डॉक्यूमेंट के साथ खुलवा सकता है. सिंगल या ज्वाइंट इस खाते को खोला जा सकता है.

एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट के फायदे..
इसमें अवधि 1 से 5 साल रहती है.
ए टी एम कार्ड मिलता है.
मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है.
एस एम एस अलर्ट आता है.
एम औ डी पर लोन भी मिल जाता है.
1000 रुपये से 10,000 रुपये के मल्टीपल में पैसा ट्रांसफर किया जाता है.
25 पेज की चेकबुक मिलती है.