सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की गठबंधन दलों के साथ बैठक, चाचा शिवपाल भी रहे मौजूद

194
Samajwadi party alliance
Samajwadi party alliance

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुखमंत्रीअखिलेश यादव ने बुधवार को गठबंधन दलों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में 6 दल शामिल हुए.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- शिवपाल यादव और आदित्य यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- ओमप्रकाश राजभर और अरविन्द राजभरआरएलडी- डॉ मसूद, प्रदेश अध्यक्ष, महान दल- केशव देव मौर्य, जनवादी पार्टी- संजय चौहान और अपना दल (कमेरावादी)- कृष्णा पटेल.

समाजवादी पार्टी के साथ टिकट बंटवारे को लेकर हुई गठबंधन दलों की अहम बैठक.

खबर है कि चाचा शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से 9 सीटों की मांग की है. जबकि अखिलेश ने उन्हें 6 सीट देने की बात कही है. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आज शाम को फिर से मुलाकात हो सकती है.

समाजवादी पार्टी के साथ टिकट बंटवारे को लेकर हुई बैठक के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से सूची जारी होगी. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग प्रण लेकर जा रहे हैं. पहले और दूसरे चरण में हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक की.