साइना नेहवाल भी आयी कोरोना की चपेट में – थाईलैंड ओपन 2021 से हो सकती है बहार

430

भारतीय बैडमिंटन के लिए थोड़ी मायूसी भरी खबर है कि स्टार शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) कोविड-19 (Covid- 19) वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. अब वह थाईलैंड ओपन 2021 से बाहर हो सकती हैं. साइना के अलावा एच. एस. प्रणॉय HS Prannoy भी इस संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों खिलड़ियोंको तीसरे टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया.

साइना के पॉजिटिव आने के बाद उनके पति पारूपल्ली कश्यप (Parupalli kashyap) को साइना के संपर्क में आने के कारण हॉस्पिटल जाकर जांच कराने को कहा गया है. यह दूसरी बार है, जब ये दोनों पति-पत्नी इस घातक वायरस के संक्रमित हुए हैं. कुछ सप्ताह पहले ही ये दोनों पहली बार इस बीमारी से संक्रमित हुए थे. Also Read – साइना नेहवाल ने लाल बिंदी लगाकर शेयर की फोटो, अक्षय कुमार के नाम लिखा ये संदेश

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, साइना को क्वॉरंटीन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है, जिसका मतलब है कि मंगलवार से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन (Thailand Open 2021) में उनका सफर बिना कोई मैच खेले ही समाप्त हो गया है. Also Read – कई टीमों के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद BWF ने थॉमस और उबेर कप को किया स्थगित, जानें पूरी डिटेल

इस पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 और ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट खिलाड़ी ने सोमवार को अपना कोविड- 19 का टेस्ट कराते हुए एक वीडियो अपने टि्वटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए साइना ने लिखा, ‘बैंकॉक में तीसरा कोविड टेस्ट… कल (मंगलवार) से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है.’

इससे पहले 5 जनवरी को साइना ने टि्वटर पर यह शिकायत की थी कि फीजियो और ट्रेनर हमसे पूरी टूर के दौरान नहीं मिल सकते हैं, जबकि हम सभी टेस्ट में नेगेटिव (कोरोना) पाए गए हैं. 4 सप्ताह से ऐसा है ऐसे में हम खुद को तैयार कैसे रखें. हम अच्छी परिस्थितियों में इस टूर्नामेंट को खेलना चाहते हैं. कृपया इसे हल कीजिए.