पठान की सक्सेस पर बोले- प्रकाश राज बॉयकॉट करने वाले मोदी की फिल्म को हिट नहीं करा पाए..

166

प्रकाश राज विभाग बयान के लिए जाने जाते हैं हाल ही में उन्होंने केरल में साहित्य फेस्टिवल में हिस्सा लिया इस वक्त पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है फिल्म की रिलीज से पहले इसका जमकर बॉयकॉट किया गया लेकिन दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों की उमड़ पड़ी पठान के खिलाफ चली बॉयकॉट का कोई असर नहीं पड़ा प्रकाश राज ने पठान की सफलता के बीच बॉयकॉट गैंग के बारे में कहा कि वे केवल भौंक रहे हैं और फिल्मों के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते।

इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स मैं हिस्सा लिया

दरअसल प्रकाश राज ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर इशारा किया जिससे यह साबित कर दिया कि लोग बॉयकॉट नहीं चाहते प्रकाश राज ने केरल में मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स मैं हिस्सा लिया इस दौरान कबीर बेदी अमिताव घोष और सुधा मूर्ति भी समारोह में वक्ता थे एक्टर का वीडियो टि्वटर पर वायरल हो गया है उन्होंने कहा वह पठान पर बैन लगाना चाहते थे इसका कलेक्शन 700 करोड़ होने जा रहा है यह बेवकूफ जो पठान को बैन करना चाहते हैं जो मोदी की सिम को 30 करोड़ के कलेक्शन तक भी नहीं पहुंचा पाए वह सिर्फ भाग रहे हैं वह काटते नहीं है चिंता मत करिए साउंड पॉल्यूशन।

फिलहाल प्रकाश राज ने उन्हें इग्नोर करने की सलाह दी इससे पहले उन्होंने बेशर्म रंग के विवाद के बाद फिल्म का समर्थन किया था उन्होंने एक आर्टिकल को शेयर करते हुए कहा था बेशराम कट्टर लोग तब ठीक होता है जब भगवाधारी बलात्कारियों को माला पहनाया जाता है थर्ड स्पीच देते हैं एमएलए खरीदते हैं भगवाधारी स्वामी जी नाबालिगों का रेप करते हैं लेकिन फिल्म में ड्रेस हो तो नहीं चलेगा बस पूछ रहा हूं पठान के बंपर ओपनिंग पर उन्हें कलाकारों को बधाई दी थी।