सचिन तेंदुलकर का ICC से खास अपील – बल्लेबाजों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने की मांग,

359

क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी से आग्रह किया है कि पेशेवर स्तर पर खेलते समय बल्लेबाजों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया जाए। तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर का वो वीडियो साझा किया है जब किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन के थ्रो पर रन लेते समय गेंद उनके सिर पर लगी थी। शंकर गेंद लगते समय गिर गए थे और फिजियो तुरंत दौड़कर उनके पास गए थे।

 
सचिन ने ट्वीट किया कि खेल अब पहले से तेज हो गया है लेकिन क्या यह सुरक्षित भी हुो रहा है। उन्होंने आईसीसी से इसे प्राथमिकता पर करने का आग्रह किया है। 

गौरतलब है कि नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का सिर पर बाउंसर लगने से निधन हो गया था। गेंद उनके हेलमेट के नीचे गर्दन पर लगी थी जिसके बाद नए डिजाइन के हेलमेट का निर्माण भी शुरू हुआ। सचिन ने अपनी पोस्ट में बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी टैग किया। साथ ही अन्य ट्वीट में रवि शास्त्री को टैग करते हुए वह बात याद दिलाई जब शास्त्री के एक प्रदर्शनी मैच में सुनील गावस्कर की फुलटॉस गेंद लग गई थी।