यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान जान गंवाने वाले छात्र नवीन का पार्थिव शरीर भारत लाया गया

    744
    cm bommai paying respect to kid who lost his life in ukraine

    यूक्रेन में एक हमले के दौरान मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को आज सुबह बेंगलुरू हवाईअड्डे पर लाया गया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने घटना पर दुख जताने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे (नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई. बकौल सीएम, नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं.

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवीन, यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद वह भी आम छात्रों के साथ खारकीव में एक बंकर में रह रहा था, लेकिन एक मार्च को वह जब खाना और अन्य सामान लेने के लिए बंकर से बाहर आया तो एक धमाके की चपेट में आ गया. इस हादसे के बाद से ही उसके शव को लाने के प्रयास किए जा रहे थे. आज जाकर इसमें कामयाबी मिल पाई ह।