IND vs NZ : मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले -आसान नहीं था न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच

363
captain rohit sharma

न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में पांच विकेट से हराने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और उनके खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सबक रहा। भारत ने जीत के लिये 165 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया।

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिये और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती। ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए। कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला। गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था।’’

आपको बता दें की भारत की इस जीत में टीम के बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव ने शानदार 40 गेंद में 62 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 48 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि केएल राहुल ने 15 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीपक चाहर और मोम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए