इराक: अमेरिकी सैन्य अड्डे के पास रॉकेट से हुआ हमला, हमले में कोई हताहत नहीं

207
rocket attack on US military camp
rocket attack on US military camp

इराक में अमेरिकी सेना के सैन्य अड्डे के पास में रॉकेट हमला हुआ है. गठबंधन सेनाओं के ऐन अल-असद एयर फैसिलिटी की ओर आ रहे दो ड्रोन्स को मंगलवार को मार गिराया गया. ड्रोन हमलों के बाद अब रॉकेट हमला हुआ है. जिस अल-असद एयर बेस के पास हमला हुआ है, वह बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब ही मौजूद है. बता दें कि अल-असद बेस में ही अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए ये बात कही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. इसी बीच अल-जजीरा ने बताया कि बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को आज कम से कम चार कत्युशा रॉकेटों द्वारा निशाना बनाया गया. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ये हमले तब हुए हैं, जब मंगलवार को अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि दो विस्फोटकों से लदे ड्रोन्स को इराक की वायु रक्षा द्वारा मार गिराया गया. ये ड्रोन्स ऐन अल-असद एरबेस को निशाना बनाने के लिए दागे गए थे. अल-असद जो बगदाद के पश्चिम में अमेरिकी सेना की मेजबानी करता है