Lucknow-Kanpur एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगी रिंग रोड, सफ़र होगा और आसान

272
Lucknow-Kanpur Expressway

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार सड़को को हाईवे और एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी के लिए मेगा प्लान बना रही हैं. Lucknow-Kanpur एक्सप्रेसवे से इस प्लान की शुरुआत होगी. कानपुर आउटर रिंग रोड को कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने को लेकर सहमति बन गयी है. पहले यह मंधना से सचेंडी के बीच बनना था.

रिंग रोड का विवरण

रोड की लम्बाई लगभग 93 किलोमीटर होगी और इसको बनाने की लागत 5182 करोड़ आएगी.