देश की 500 कंपनियों की लिस्ट में RIL टॉप पर, फॉर्च्यून 500′ में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा

193

फॉर्चुन 500 भारतीय कंपनियों की सूची में दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. शीर्ष पर पहुंच गई है। फॉर्चुन इंडिया ने बुधवार को कहा कि भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन दूसरे स्थान पर रही। उसके बाद ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन का स्थान है।

सूची में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई चौथे स्थान पर रहा है। जबकि दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. पांचवें स्थान पर रही है। सूची का प्रकाशन फॉर्चुन इंडिया ने किया है जो कोलकाता स्थित आर पी संजीव गोयनका समूह का हिस्सा है। सूची में टाटा मोटर्स छठे तथा स्वर्ण प्रसंस्करण से जुड़ी राजेश एक्सपोर्ट सातवें स्थान पर रही है।

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आठवें तथा आईसीआईसीआई बैंक नौवें एवं लार्सन एंड टूब्रो 10वें पायदान पर रहा है। अगस्त में जारी वैश्विक रैंकिंग में आरआईएल दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल थी। वैश्विक सूची में आईओसी पिछले साल के मुकाबले 34 स्थान लुढ़ककर 151वें जबकि ओएनजीसी 30 स्थान नीचे आकर 190वें स्थान पर थी।

हाल ही में सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल-मिलाकर 91,699 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली। इस मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा। इसके अतिरिक्त इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी गिरावट आई।

आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 60,829.21 करोड़ रुपये की कमी के साथ 12,23,416.97 करोड़ रुपये पर रह गया। वहीं, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 13,703.75 करोड़ रुपये की कमी के साथ 4,05,996.11 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 11,020.23 करोड़ रुपये कम होकर 2,52,755.97 करोड़ रुपये रह गया।

इसी अवधि में आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत भी 5,090.54 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,26,225.04 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 1,055.27 करोड़ रुपये कम होकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर रह गई।