लाल किले पर हमला करने वाले आरिफ को जल्द दी जाएगी फांसी , कोर्ट ने दिया ये आदेश

186
Red Ford पर हमला करने वाले आरिफ को फांसी , आदेश जारी
Red Ford पर हमला करने वाले आरिफ को फांसी , आदेश जारी

Red Fort Terrorist Attack : लाल किले पर हुए आतंकी हमले के दोसी आरिफ को जल्द फांसी हो सकती है। तिहाड़ जेल ने कोर्ट को पत्र लिख कर आरिफ के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की गुजारिश की है। लाल किले पर होने वाले आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी हमलावर आरिफ के पास न तो राष्ट्रपति से क्षमादान और न ही कोर्ट से कोई रियायत बची है। तिहाड़ जेल कोर्ट के डेथ वारेंट जारी करने के इंतज़ार में है।

लाल किले (Red Fort) पर हुआ था हमला

साल 2020 तारीख 22 दिसंबर को लाल किले पर आतंकी संगठन लश्कर-इ-तैबा के 6 आतंकी ने हमला कर दिया था। लाल किले में घुसते ही इन्होने लगातार फायरिंग शुरू कर दी , जिसमे कई मासूमो की जान चली गयी। इस फायरिंग में हमारे 2 जवान शाहिद हो गए। इस 6 आतंकी संगठनो में मुख्य आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया था , बाकी 5 आतंकियों को फायरिंग में मर दिया गया। आरोपी आरिफ को तिहाड़ जेल में रखा गया है।