PM-CARES फंड के ट्रस्टी बने रतन टाटा, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में हुआ फैसला

189
narendra modi & ratan tata-compressed
narendra modi & ratan tata-compressed

दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केटी थॉमस और पूर्व उप-लोकसभापति करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है. पीएमओ ने इस संबंध में बयान जारी कर फैसले की पुष्टि की है.पीएम मोदी ने मंगलवार को पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के साथ मीटिंग की थी.

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुई थीं.मीटिंग में इन दिनों ही पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी हैं. इसी बैठक में रतन टाटा, केटी थॉमस और करिया मुंडा को फंड के नए ट्रस्टी के तौर पर शामिल किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here