कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा एलान- “राहुल गांधी नहीं करेंगे पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन”

210
congress neta jairam ramesh
congress neta jairam ramesh

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए सियासी मैदान में राहुल गांधी उतरेंगे या नहीं, इस सस्पेंस पर से पर्दा हट गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव जयराम रमेश ने स्पष्ट किया है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नही होंगे. उन्होंने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए किसी को भी मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी या पार्टी नेता राहुल गांधी की अनुमति की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी के चुनाव नहीं लड़ने के संकेत देने और अशोक गहलोत एवं शशि थरूर के चुनाव लड़ने की संभावना के बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के आज के दिन, पहले और दूसरे चरण के बीच के अवकाश में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के दस प्रतिनिधियों का समर्थन होने पर कोई भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र एवं पात्र है.’ उन्होंने कहा, ‘नामांकन दाखिल करने के लिए किसी को भी कांग्रेस अध्यक्ष या राहुल गांधी की अनुमति की जरूरत नहीं है. चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी होंगे. देश में कोई भी अन्य पार्टी अपना प्रमुख चुनने के लिए चुनाव नहीं कराती.’