काफिले पर हुए हमले पर राकेश टिकैत बोलें- ‘केंद्र है हमले की जिम्मेदार, BJP की यूथ विंग का हाथ’

    577
    Rakesh Tikait

    किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले पर हमला हुआ। कुछ लोगों उनकी गाड़ी रुकवाकर उन पर हमला कर दिया। उनके ऊपर स्हायी फेंकी गई, गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। बता दें कि हमले के बाद राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि भाजपा के गुंडो ने उनपर हमला किया है।

    इसके अलावा बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने हमले पर बात करते हुए कहा, ये केंद्र का काम है, और कौन होगा? यह उनकी युवा शाखा थी। वो कह रहे थे, राकेश टिकैत गो बैक. मुझे कहा जाना चाहिए? उन्होंने मुझ पर पत्थर फेंके, लाठिया चलाई। वे हमसे क्यों लड़ रहे हैं, हम किसान है। हम राजनीतिक दल नहीं है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत को काले झंडे भी दिखाए गए हैं। काफिले पर हमला के बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है ‘राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें।’

    टिकैट के काफिले पर यह हमला उस समय हुआ जब वो अलवर के हरसोरा गांव से बानसूर की ओर जा रहे थे। तभी ततारपुर गांव के आसपास उनके काफिले पर हमला हो गया। टिकैत शुक्रवार को हरसोरा में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। सभा खत्म होने के बाद वे बूंसर के लिए निकले थे। टिकैत ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उनकी कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ रोड पर नारेबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं।