रेलवे ने अलग-अलग रूट्स की 30 से अधिक ट्रेनों को 15-16 मई से अगले आदेश तक किया रद्द, देखें पूरी लिस्ट

    256

    देश में जारी कोरोना संकट की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों में भीड़ धीरे-धीरे कम होने लगी है. कम होती भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई रूट्स पर रोजाना दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए हर जोन के ट्विटर हैंडल के जरिये रेलवे ट्वीट के माध्यम से समय-समय पर ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मुहैया करा रहा है. इन सबके बीच 14, 15 और 16 मई से रेलवे ने 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. दक्षिण रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. इसके अलावा गुजरात से चलने वाली 16 ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला लिया गया है.

    Southern Railway की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘ट्रेन नंबर 02639 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – अल्लापुझा स्पेशल, ट्रेन नंबर 06630 मंगलौर सेंट्रल – तिरुवनंतपुरम स्पेशल, ट्रेन नंबर 06188 एर्नाकुलम जंक्शन – कराईकल स्पेशल और ट्रेन नंबर 06729 मदुरै – पुनालुर स्पेशल ट्रेनों को 15 से 31 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

    वहीं, ट्रेन नंबर 02083 मइलादुत्तुरै – कोयम्बटूर स्पेशल, ट्रेन नंबर 02084 कोयंबटूर – मयिलाडुतुरई स्पेशल, ट्रेन नंबर 02685 चेन्नई सेंट्रल – मंगलौर सेंट्रल डेली स्पेशल, ट्रेन नंबर 06321 नागरकोइल – कोयम्बटूर डेली स्पेशल, ट्रेन संख्या 06322 कोयंबटूर – नागरकोइल डेली स्पेशल, ट्रेन संख्या 06323 कोयंबटूर-मैंगलोर सेंट्रल डेली स्पेशल और ट्रेन नंबर 06324 मैंगलोर सेंट्रल-कोयंबटूर डेली स्पेशल 14 मई से 31 मई तक रद्द कर दी गई है.