देश में घट रही कोरोना की रफ्तार! महाराष्ट्र में करीब 40 हजार नए मामले; दिल्ली-यूपी-बिहार में भी सुधार

197
corona cases update
corona cases update

देश में कोरोना के कहर में थोड़ी कमी आई है. कोरोना पर काबू पाने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. लॉकडाउन की वजह से कोरोना के रोजाना दर्ज किये जाने वाले नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में हर दिन नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इसका असर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हर दिन सुबह जारी किये जाने वाले आंकड़ों में देखने को भी मिलता है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 43,144 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 4000 मरीजों की जान चली गई. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा भी 2.62 लाख के ऊपर पहुंच गया है. देश में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,40,46,809 है वहीं अब तक 2,62,317 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं. आइये जानते हैं आज कहां से कितने मामले आए सामने.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 39,923 नए मामले सामने आए और इस दौरान 695 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53,09,215 पहुंच गया है और अब तक 79,552 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में फिलहाल 5,19,254 एक्टिव मरीज हैं और 47,07,980 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

मुंबई में भी कोरोना काबू में नजर आ रहा है. मुंबई में कोरोना के 1657 नए मामले सामने आए और यहां 62 लोगों की मौत हो गई. देश की आर्थिक राजधानी में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6,85,705 पहुंच गया है और अब तक 14,138 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां फिलहाल 37,656 एक्टिव केस हैं और अब तक 6,31,982 लोग ठीक हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 15,747 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में अब महामारी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15,96,628 हो गया है. राज्य में फिलहाल 1,93,815 एक्टिव मामले हैं और 13,85,855 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में काफी कई आई है. देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंट में कोरोना के 8506 नए मामले सामने आए और इस दौरान 289 लोगों की मौत हो गई. राजधानी में फिलहाल 71,794 एक्टिव मामले हैं और 12,88,280 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13,80,981 हो गया है और अब तक 20,907 लोगों की जान जा चुकी है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. बिहार में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कम मरीज मिले हैं. राज्य में शुक्रवार को 7,494 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 77 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 7,752 नए मरीज मिले थे, जबकि 90 संक्रमितों की मौत हुई थी. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 89,563 हो गई है. वहीं, अब तक 3,670 लोगों की मौत हो चुकी है.

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,892 नए मामले सामने आए और इस दौरान 288 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15,31,377 हो गया है और अब तक 17,056 लोगों की जान जा चुकी है. यहां फिलहाल 1,95,339 एक्टिव केस है और अब तक 13,18,982 लोग ठीक हो चुके हैं.

उधर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,16,708 पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8087 नए मामले सामने आए और इस दौरान 88 लोगों की जान चली गई. राज्य में अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6841 पहुंच गया है और अब तक 6,05,423 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. यहां फिलहाल 1,04,444 एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड में कोरोना के 5775 नए मामले सामने आए और इस दौरान 116 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,77,585 हो गया और अब तक 4426 लोगों की मौत हो गई. यहां फिलहाल 79,379 एक्टिव केस है और 1,88,690 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 14,289 नए मामले सामने आए और इस दौरान 155 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 8,35,814 हो गया है और अब तक 6,472 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में अब 2,12,753 एक्टिव मामले हैं और 6,16,589 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 10,608 नए मामले सामने आए और इस दौरान 164 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,75,636 हो गया और 6402 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 99,007 एक्टिव मरीज हैं और 5,70,227 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.