Rail Budget 2021: निर्मला सीतारमण ने किए हैं कई बड़े एलान – रेल बजट से जुड़े हुए खास बिंदु

227

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रेलवे से जुड़े बड़े एलान किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रुपये की राशि आवंटित की है, जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण कहा है कि 46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी। इसके अलावा एनआरपी (National Rail Plan) 2023 के ड्राफ्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। देश में सिर्फ एक निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन परियोजना है, जो मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ेगी।

रेल बजट से जुड़े हुए खास बिंदु

1,07,100 करोड़ रुपये पूंजी व्यय (कैपिटल एक्सपेंडिचर) के लिए हैं।
2030 को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नेशनल रेल प्लान पर तेजी से काम करने की बात कही है
46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी
2023 तक बड़ी लाइन (ब्राड गेज) का 100 फीसदी विद्युतीकरण कर दिया जाएगा
63 हजार करोड़ रुपये का आवंटन चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण के लिए
2021 तक ईस्टर्न और 2022 तक वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) कमीशन हो जाएगा।
2021-22 में पूर्वी डीएफसी का 263 किमी लंबा सोननगर गोमो खंड पीपीपी मोड में शुरू किया जाएगा।

सिटी बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस

18 हजार करोड़ रुपये की लागत से देश में मेट्रो, सिटी बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा।
कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर और नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का फैसला किया है सरकार ने
पर्यटन वाले रेलवे ट्रैक पर नए और आधुनिक कोच लगाए जाएंगे। इससे सफर ज्यादा आरामदायक हो सकेगा
उद्योगों के लिए रेलवे का माला भाड़ा कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं।
जानिए सड़क निर्माण को लेकर बजट में क्या रहा खास

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ‘एग्री इन्फ्रा सेस’ लगाया है।

1.18 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग पर और अन्य सड़कों के निर्माण पर
11 हजार किलोमीटर अतिरिक्त सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा मार्च 2022 तक।
18 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे सावर्जनिक परिवहन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए
65 हजार करोड़ रुपयों की लागत से भारतमाला परियोजना के तहत कन्याकुमारी कॉरिडोर तैयार किया जाएगा
यह काम हो चुका है पूरा

3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13 हजार किमी से अधिक की सड़क पहले ही बनाई जा चुकी है।
5.35 लाख करोड़ की भारतमाला परियोजना के तहत 3,800 किलोमीटर सड़क का हो चुका है निर्माण।

इन राज्यों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष ध्यान

वित्त मंत्री ने बंगाल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 675 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण बंगाल में किया जाएगा। वहीं 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश से केरल में 1,100 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। तमिलनाडु में 3,500 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 1.03 लाख करोड़ रुपये से किया जाएगा।