‘पहले अगस्ता भ्रष्ट था, अब भाजपा लॉन्ड्री में धुलकर साफ हो गया’, कंपनी से बैन हटाने पर राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज

350
rahul gandhi
rahul gandhi

कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड की स्वामित्व वाली कंपनी फिनमेकानिका से खरीद पर लगे प्रतिबंध हटाए जाने की खबरों को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने सवाल किया कि मोदी सरकार एवं फिनमेकानिका के बीच क्या गुप्त सौदा है। 

भारत सरकार ने 12 वीवीआई हेलीकॉप्टरों की खरीद से जुड़े अनुबंध के कथित उल्लंघन और रिश्वत के आरोपों के चलते फिनमेकानिका की ब्रिटिश इकाई अगस्ता वेस्टलैंड के साथ अनुबंध खत्म कर दिया था। भाजपा ने उस समय कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि क्या उसके नेताओं को 450 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी। अब फिनमेकानिका कंपनी से खरीद पर लगी रोक हटाए जाने की खबर आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटाक्ष भरा ट्वीट किया, पहले अगस्ता भ्रष्ट था, अब भाजपा लॉन्ड्री में धुलकर साफ हो गया।