राहुल गाँधी ने गुजरात में ज़हरीली शराब से हुई मौतों का उठाया मुद्दा, कहा ‘इन नशे के माफियाओं को कौन दे रहा हैं संरक्षण’

332
congress leader rahul gandhi
congress leader rahul gandhi

जहरीली शराब के सेवन से 30 से ज्यादा मौतों के कुछ दिन बाद कांग्रारेस नेता राहुल गाँधी ने शुक्रवार को गुजरात में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए. राहुल गाँधी के सवालों का निशाना बनी भाजपा, सत्तारूढ़ गुजरात, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य भी है। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा ‘‘ड्राई स्टेट’ गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है। ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?”