विराट कोहली के समर्थन में आए राहुल गांधी, ट्वीट कर बोले- ये नफरत से भरे लोग हैं, इन्हें माफ कर देना!

1095

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो हार के बाद ऑनलाइन हमले (दुर्व्यवहार) का सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने समर्थन किया है. राहुल गांधी ने मंगलवार को ऐसे लोगों को माफ करने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि, ‘ये लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि कोई भी उन्हें प्यार नहीं देता है.’

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग की कड़े शब्दों में आलोचना करने के बाद कोहली के खिलाफ भी ऑनलाइन हमले होने लगे. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं, क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दो. टीम का बचाव करो.’

भारतीय टीम को दुबई में रविवार को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हो गई.

राहुल गांधी से पहले पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी कोहली को सपोर्ट किया था. इंजी ने कोहली की बेटी को धमकी देने वालों को जमकर लताड़ लगाई और इसे शर्मनाक बताया. इंजमाम ने कहा कि आपको कोहली की बल्लेबाजी या उनकी कप्तानी की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है.