मन की बात कार्यक्रम पर राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- ‘मोदी अगर समझते देश के मन की बात तो ऐसे न होते हालात’

390

मन की बात कार्यक्रम और कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए उन पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक 45 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में देश में वैक्सीन की कमी की कई क्लिप दिखाते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘अगर वैक्सीन को लेकर देश के मन की बात को समझा जाता तो हालात ऐसे नहीं होते।’ राहुल गांधी ने यह बात तब कही है जब देश में कोरोना टीकों की कमी देखी जा रही है, जिस कारण कई वैक्सीन सेंटर बंद भी करने पड़ रहे हैं। 

राहुल ने कसा तंज, यह रीढ़ की हड्डी नहीं होने की मिसाल है
आपको बता दें कि वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार (4 जुलाई) को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में लिखा कि लोगों के जीवन का सवाल है और केंद्र सरकार ने टीकाकरण के पूरा होने की कोई समय सीमा तय नहीं की है। यह ‘रीढ़ की हड्डी’ नहीं होने की मिसाल है। राहुल गांधी ने यह ट्वीट उस खबर के हवाले से किया था, जिसमें कहा गया है कि सरकार ने संसद को बताया है कि टीकाकरण अभियान पूरा करने की कोई समय सीमा तय नहीं है।

अब तक 50 लाख भारतीयों की हुई है कोरोना से मौत 
इसी हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार के गलत फैसलों के कारण कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगभग 50 लाख भारतीयों की मौत हुई। राहुल गांधी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर ‘सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट’ का एक रिसर्च शेयर किया था। इस रिसर्च में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर जून, 2021 तक तीन अलग-अलग डाटा स्रोतों से अधिक मृत्यु दर का अनुमान लगाया गया है।