राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ‘सरकार की अक्षमता से देश ऑक्सीजन के लिए हांफ रहा’

493
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में ऑक्सीजन संकट को लेकर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की अक्षमता के कारण आज देश ऑक्सीजन के लिए हांफ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्र को संबोधन के दौरान ऑक्सीजन संकट पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि  केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और प्राइवेट सेक्टर सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। 

पीएम मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने की तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई है। एक लाख नए सिलिंडर पहुंचाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो इस पर भी तेजी से काम हो रहा है। पीएम ने कहा कि रेलवे के द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है।