राहुल गांधी का सत्तारूढ़ पार्टी पर तंज, बोले – भाजपा की आय 50 फीसदी बढ़ी, आपकी कमाई कितनी बढ़ी?

183
Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भाजपा की आय 50 फीसदी बढ़ने की एक एनजीओ की रिपोर्ट को लेकर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चुनावी बांडों से भाजपा की कमाई में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसे लेकर राहुल ने भाजपा पर तंज करते हुए आम लोगों से पूछा कि आपकी कमाई कितनी बढ़ी है?

राहुल गांधी ने शनिवार का ट्वीट किया, भाजपा की आय 50 फीसदी बढ़ी है और आपकी? इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट भी साझा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में भाजपा की आय 50 फीसदी बढ़ी है। इसमें भी ज्यादातर पैसा चुनावी बांड के जरिए आया है। 

बता दें, कांग्रेस ने चुनावी बांड जारी करने का विरोध किया था। पार्टी का कहना है कि इससे सत्तारूढ़ पार्टी को मदद मिलती है। 

राहुल गांधी ने हरियाणा में किसान आंदोलन के दौरान बलप्रयोग के विरोध में ट्वीट कर कहा ‘फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!’