राहुल गांधी की ‘वॉक-इन’ टीकाकरण मांग पर स्मृति ने दिया जवाब, कहा- भ्रम न फैलाएं, टीका लगवाएं

228

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में वॉक-इन टीकाकरण की मांग की। वहीं, उनके इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यह कहते हुए जवाब दिया कि सरकार पहले ही इसे अनुमति दे चुकी है। इसके साथ ही ईरानी ने राहुल गांधी को भ्रम न फैलाने की और टीका लगवाने की नसीहत दे डाली।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी नहीं है। वैक्सीन सेंटर पर जाने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।’ उनके इसी ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने इससे संबंधित एक खबर साझा करते हुए जवाब दिया।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा, ‘कहत कबीर- बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय… समझने वाले समझ गए होंगे। केंद्र सरकार ने पहले से ही वॉक-इन रजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों को स्वीकृति दे दी है। भ्रम न फैलाएं, टीका लगवाएं।’ बता दें कि कई कांग्रेस नेता ‘कोविन’ पंजीकरण की अनिवार्यता पर सवाल उठा चुके हैं।

सरकार ने मांग सुनी, लेकिन पूरी नहीं: जयराम रमेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पिछले दिनों कहा था कि यह (कोविन पंजीकरण) अनिवार्य नहीं होना चाहिए क्योंकि देश में बहुत सारे लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। सरकार ने मांग सुनी, लेकिन पूरी नहीं सुनी। अभी सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन निजी अस्पताल के लिए है।